Sehore News: रेहटी के गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे शिवराज सिंह चौहान, देंगे करोड़ों की सौगात - Rehti pride day
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। रेहटी के दशहरा मैदान में गौरव दिवस कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शाम 7 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए रेहटी पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह रेहटी को करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात देंगे. वहीं, वो 60 करोड़ का भूमि पूजन व लोकार्पण भी करेंगे. साथ में शिवराज सिंह चौहान रोड शो भी करेंगे. रेहटी के गौरव दिवस में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा जिसमें भजन गायक मनीष अग्रवाल प्रस्तुति देंगे. गौरव दिवस के मौके पर रेहटी को दुल्हन की तरह सजाया गया है और विभागों की प्रदर्शनी भी लगेगी. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि "शाम 7 बजे तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रेहटी पहुंच जाएंगे. सबसे पहले मुख्यमंत्री रोड शो करेंगे. इस कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना पर फोकस किया जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं".