सीहोर में सामने आया जघन्य हत्या का वीडियो, आरोपी ने कुल्हाड़ी से मृतक के शरीर के किये कई टुकड़े - sehore crime news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18624240-thumbnail-16x9-kl.jpg)
सीहोर। एमपी के सीहोर में एक नृशंस हत्या का मामला सामने आया है. कर्बला पुल के पास आरोपी युवक ने धारदार कुल्हाड़ी से एक एक युवक पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. इस हत्या का वीडियो सामने आया है. आरोपी पर ऐसा जुनून सवार था कि उसने मृतक के शरीर के कुल्हाड़ी से कई टुकड़े कर दिए. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है. जानकारी के मुताबिक युवक लाल ईंट खरीदने कर्बला पुल के समीप शुक्रवार को गया था. वह ईंट भट्ठों के पास पहुंचा था कि सामने से कुल्हाड़ी लेकर आये आरोपी ने उसके गले पर इतनी ताकत से प्रहार किया कि उसकी गर्दन कट गई और वह नीचे गिर पड़ा. आरोपी का जुनून कम नहीं हुआ वह उस पर कुल्हाड़ी से वार करता रहा, जिससे उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए थे. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया. रविवार को मामले की जांच को लेकर मृतक के परिजनों ने कोतवाली थाने के सामने चक्काजाम भी किया था. वहीं, इस पूरे मामले में घटना के संबंध में सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत ने बताया कि "मृतक और आरोपी के बीच कोई कनेक्शन सामने नहीं आ रहा है. आरंभिक जांच में ऐसा पता चल रहा है कि आरोपी विक्षिप्त है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा चुका है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है."