सीताफल का इतना दाम! सुनकर मुंह से निकल पड़ेगा हे राम, 80 रुपए में बिक रहा है 1 नग - सीहोर सीताफल के दाम आसमान छू रहे

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Nov 4, 2022, 5:16 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

सीहोर। सीताफल का सीजन है, लेकिन मांग ज्यादा और आवक कम है.बारिश से फसल भी खराब हो गई है. इस वजह से इसके दाम आसमान छू रहे हैं. सीहोर का सीताफल इस साल रिकॉर्ड दाम पर बिक रहा है. सीताफल की तुलना पिछले साल के दाम से करें, तो इनमें लगभग 12 से 15 गुना का अंतर है. जहां पिछले साल इसके एक नग की कीमत 5 से 10 रुपए थी. वहीं इस साल एक नग के दाम 80 रुपए तक पहुंच गए हैं. सीहोर जिले की आष्टा के लंगापुरा क्षेत्र में सीताफल के बड़े बाग हैं.यहां के सीताफल की मांग भारत के कई क्षेत्रों में है. सीताफल विक्रेता बगीचे के मालिक मोहम्मद हनीफ बताते हैं कि, उनके यहां का सीताफल पूरे हिंदुस्तान में बिकता है, लेकिन बारिश ज्यादा हो जाने से सीताफल की पैदावार में कमी आई है इस कारण सीताफल इस बार बहुत महंगा बिक रहा है. sehore custard apple expensive, sehore seetafal crop damage by excessive rain, sehore sitafal costly
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.