धरने पर बैठीं आशा-उषा कार्यकर्ता, इंदौर-भोपाल रोड पर किया चक्का जाम - एमपी आशा कार्यकर्ताओं की मांग
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। मध्य प्रदेश में चुनावी साल में हड़ताल और आंदोलनों का दौर बढ़ रहा है. सबसे ज्यादा शासकीय और अर्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी संगठन अपनी मांगें मनवाने के लिए सरकार पर दबाव बना रहे हैं. संविदा कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के बाद अब आशा उषा कार्यकर्ताओं ने अपना अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है. एमपी सरकार से अपनी मांगों को मनवाने के लिए सीहोर की आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं का आंदोलन जारी है. गुरुवार को आंदोलन के दौरान आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं ने इंदौर-भोपाल रोड पर चक्का जाम कर दिया. आंदोलन करने वाली कार्यकर्ता इस बात से नाराज हैं कि शासन की तरफ से इस आंदोलन को लगातार नजर अंदाज किया जा रहा है. आपको बता दें कि, प्रदेश में चल रहे आंदोलनों को विपक्ष का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है.