सीहोर में दर्दनाक हादसा, नर्मदा नदी में डूबने से 3 लोगों की मौत - सीहोर में डूबने से 3 लोगों की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18621984-thumbnail-16x9-img.jpg)
सीहोर। जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जहाजपुरा में सोमवार सुबह 10 बजे नर्मदा नदी में 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई. यह तीनों युवक नर्मदा नदी में नहाने आए थे. इसी दौरान डूबने से इनकी मौत हो गई. सूचना पर पुलिस तत्काल रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची और तीनों के शव नर्मदा नदी से निकाले. इस संबंध में एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर का कहना है कि ''मृतकों में ग्राम तेवतिया निवासी 26 वर्षीय सौरभ नागर, अब्दुल्लागंज निवासी 19 वर्षीय प्रियांशु नागर और इटावा निवासी 19 वर्षीय हर्ष शामिल है. यह तीनों लोग माथनी गांव आए हुए थे. सुबह 10 बजे नहाने के लिए नर्मदा नदी पहुंचे, जहां यह हादसा हो गया.