नर्मदा बचाओ अभियान, परिक्रमा के जरिए लोगों को करेंगे जागरुक सीनियर सिटीजन, ओंकारेश्वर से शुरू होगी यात्रा - एमपी के पर्यावरणविद ने शुरू की नर्मदा परिक्रमा
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। भारतीय सेना से रिटायर्ड कर्नल आर.पी पांडे अब नदी बचाओ अभियान पर निकले हैं(save river campaign start in MP). तेजी से पिघलते ग्लेशियर और बढ़ती आबादी में जितनी ज्यादा जरूरत पानी की पड़ रही है, इसके ज्यादा नदियों के तटों पर कूड़ा कचरा विसर्जित करने से प्रदूषण बढ़ रहा है. नर्मदा नदी को इस स्थिति से बचाने के लिए आरपी पांडे अपने किसान मित्र हीरेन पटेल के साथ नदियों की स्वच्छता को लेकर भारत की नदियों की परिक्रमा कर नदियों की स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देने निकले हैं.(MP environmentalist started Narmada parikrama). दोनों सीनियर सिटीजन रविवार को ओंकारेश्वर से 3200 किलोमीटर की पैदल नर्मदा परिक्रमा का शुभारंभ किया. उनकी यह यात्रा 108 दिनों में पूरी होगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST