सतना में असामाजिक तत्वों ने डॉ. अंबेडकर की मूर्ति को किया खंडित, ग्रामीणों में आक्रोश - सतना न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17092872-thumbnail-3x2-satna.jpg)
सतना। जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र रैगाव चौकी स्थित शिवपुर गांव में लगी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को देर रात अराजक तत्वों ने खंडित कर दिया ( ambedkar statue face destroye). जिसके बाद शुक्रवार को ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. दरअसल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के रैगांव चौकी स्थित शिवपुर ग्राम में गुरुवार की दरमियानी रात अराजक तत्वों द्वारा अंबेडकर की प्रतिमा खंडित कर दी गई ( anti social element destroye ambedkar statue face). जैसे ही इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को मिली तो पूरे ग्रामीण प्रतिमा के पास इकट्ठा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर रैगांव चौकी और सिंहपुर पुलिस पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश दी, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे चक्का जाम करेंगे. वहीं नई प्रतिमा लगवाने के लिए एसडीएम को भी सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST