सतना में तेंदुए का मूवमेंट, घरों के बाहर चहल-कदमी करते आया नजर, लोगों में दहशत - सतना में तेंदुए का मूवमेंट
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-17966145-thumbnail-4x3-img.jpg)
सतना। शहर में तेंदुआ देखे जाने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया. विगत 3 दिनों से शहर के अंदर अलग-अलग जगह तेंदुए का मूवमेंट में देखा गया है. तेंदुए के सीसीटीवी फुटेज भी आए सामने, तेंदुआ की तलाश में वन विभाग और मुकुंदपुर जू की टीमें लगातार सर्चिंग में जुटी हुई हैं. सतना में 3 दिन पहले एक तेंदुआ आ पहुंचा है, जिसे पहले दिन महादेवा निवासी दिनेश पांडेय के घर में देर रात बाउंड्री के अंदर देखा गया. तेंदुए की जानकारी दिनेश पांडेय को लगी तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो तेंदुआ उनके घर के बाउंड्री के अंदर टहलते हुए दिखाई दिया. सूचना पर वन विभाग ने तेंदुए की सर्चिंग शुरू कर दी. वहीं दूसरे दिन तेंदुआ रात में मुख्तियारगंज में देखा जाना बताया गया और अब महादेवा में देखे जाने की सूचना वन विभाग को मिली. महादेवा वन विभाग और मुकुंदपुर चिड़ियाघर की टीम तेंदुए की सर्चिंग में जुटी हैं. मुकुंदपुर जू के वेटनरी अधिकारी ने डॉ राजेश कुमार ने बताया कि तेंदुए की सूचना 3 दिन पहले मिली थी. तेंदुए को 3 स्थानों पर देखे जाने के बाद उसकी सर्चिंग की जा रही है. लोगों से अपील है की जरूरी ना हो तो अपने घरों से रात में ना निकले, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके. इसके अलावा जहां पर हमारी टीम में नहीं जा पाती वहां ड्रोन कैमरे से सर्चिंग की जाएगी.