सारा अली खान का ट्रोलर्स को जवाब, शिद्दत से जाती हूं मंदिर और मस्जिद, मेरी मान्यता जरा हटके - सारा अली खान ने कहा मेरी निजी जिंदगी है
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान और फिल्म अभिनेता विक्की कौशल अपनी न्यू फिल्म जरा हटके-जरा बचके का प्रमोशन करने बुधवार को मध्यप्रदेश पहुंचे थे. जहां अभिनेत्री सारा पहले उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर पहुंची थीं, उसके बाद दोनों कलाकरों ने इंदौर में फिल्म का प्रमोशन कर इंजॉय किया था. वहीं इंदौर पहुंची सारा अली खान ने मंदिर जाने पर ट्रोल करने वाले ट्रोलर्स को जवाब दिया था. सारा अली खान ने कहा था कि मैं अपने काम को काफी सीरियस लेती हूं और मैं काम जनता के लिए करती हूं. अगर जनता को मेरा काम अच्छा नहीं लग रहा तो मुझे बुरा लगेगा, लेकिन मैं निजी जिंदगी मैं क्या करती हूं यह मेरा निजी मामला है. अभिनेत्री ने कहा कि मैं अजमेर शरीफ उतनी ही शिद्दत से जाती हूं, जितना बगला साहब और बाबा महाकाल मंदिर जाती हूं. मुझे जहां जाना है मैं जाती रहूंगी, जिसको भी जो भी बोलना है, वह बोल सकता है. मुझे कोई समस्या नहीं है, लेकिन जहां भी हम जाते हैं, वहां की ऊर्जा सबसे ज्यादा जरुरी होती है. सारा अली खान ने कहा कि मेरी मान्यता हटके है और लोगों से मैं बचके रहती हूं. बता दें इस दौरान विक्की कौशल ने भी सारा अली खान का सपोर्ट किया था.