सांसद प्रज्ञा ठाकुर का बड़ा बयान, 'बालासोर रेल हादसे पर मौत और शवों पर नहीं होनी चाहिए राजनीति' - sehore latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। सांसद प्रज्ञा ठाकुर अपने बयानों से सुर्खियों में रहती है. स्थानीय सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर चिंतामन गणेश मंदिर पहुंची. मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद सांसद ने सवा मन लड्डूओं का प्रसाद भगवान गणेश को चढ़ाया. वह मंदिर परिसर में मौजूद भक्तों को प्रसाद का वितरण भी किया. इस अवसर पर रेल दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति सवेंदना भी व्यक्त की. सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने "उन दलों के प्रति आक्रोश भी व्यक्त किया जो मौतों पर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा राजनीति नहीं करना चाहिये यह उचित नहीं है." इधर, सांसद प्रज्ञा ठाकुर राहुल गांधी के मध्यप्रदेश में 150 सीट जीतने वाले बयान पर कहा कि "जनता कांग्रेस के 15 महीने का शासन देखे चुकी है और भोग भी चुकी है. जनता अब इनके बहकावे में नहीं आएगी. जनता कांग्रेस को नहीं झेलना चाहती है इसलिए कोई गलतफहमी में न रहे."