नाग-नागिन बने कौतूहल का विषय, देखें ऐसा क्या हुआ कि देखने को उमड़ी भीड़ - सागर वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
सागर। आमतौर पर जब कहीं रास्ते में या खुली जगह पर सांप नजर आ जाए तो वहां से गुजरने वाले लोगों कि जान हलक में अटक जाती है लेकिन अगर कहीं नाग नागिन का जोड़ा नाचते हुए रोमांस की मुद्रा में नजर आए तो लोग बरबस देखने के लिए रूक जाते हैं. ऐसा ही नजारा सागर के राहतगढ़ कस्बे के भोपाल तिराहे के पास एक खेत में देखने को मिला. नाग नागिन का रोमांस देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. हालांकि एक घंटे तक नाग-नागिन रोमांस करते रहे और फिर जंगल की तरफ रूख कर लिया. नाग नागिन के जोड़े को इस स्थिति में देखकर लोगों ने उन्हें छेड़ना ठीक नहीं समझा और लोग करीब एख घंटे तक अद्भुत दृश्य का नजारा देखते रहे और अपने मोबाइल में कैद करते रहे. जैसे-जैसे खबर फैली खेत के आसपास लोगों की भीड़ लग गई और हर कोई अपने मोबाइल में यह नजारा कद्र करता हुआ नजर आया.