महाकालेश्वर मंदिर में जरा सी बात पर पुजारी ने कर्मचारी को पीटा, वीडियो आया सामने
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन कुछ श्रद्धालु ऐसे रहते हैं. जो दिव्यांग होते हैं, जिनके दर्शन करने की जिम्मेदारी मंदिर के एसएस कंपनी के कर्मचारियों की होती है. वह व्हीलचेयर के माध्यम से उन श्रद्धालुओं को दर्शन कराते हैं, लेकिन शुक्रवार को एक घटना ऐसी घटित हुई, जिसमें व्हीलचेयर पर श्रद्धालुओं को दर्शन करा कर लौट रहे कर्मचारियों की एक छोटी सी गलती के कारण वहां खड़े पुजारी ने उसे पीट दिया. इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. केएसएस कंपनी का कर्मचारी भगवान जयपाले व्हीलचेयर चलने का काम करता हैं. दरअसल, मंदिर के सहायक पुजारी मंगेश गुरू के पैर से व्हीलचेअर टकरा गई. इसी बात पर मंगेश पुजारी ने कर्मचारी को दो तीन झापट मार दिए. वहीं महाकाल मंदिर में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई. महाकाल मंदिर प्रशासक का कहना है कि इस पूरी घटनाक्रम में कर्मचारी की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. यदि शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.