MP Tomato Price Hike: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस नेत्रियों ने खोला मोर्चा, रीवा सब्जी मंडी में टमाटर बेचकर किया प्रदर्शन - रीवा लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
रीवा। मध्य प्रदेश में टमाटर के दम कम होने का नाम नही ले रहे है. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में टमाटर 100 रुपए से लेकर 120 रूपए तक बिक रहे है. अगर रीवा की बात के जाए तो यहां पर टमाटर के भाव आसमान को छू रहे हैं. रीवा में टमाटर 140 रुपए किलो बिक रहा है. इसके अलावा बढ़ते दामों के चलते अन्य सब्जियां भी लोगो की थाली से गायब होती दिखाई दे रही हैं. जिसके चलते कांग्रेस की महिला नेत्रियों ने सब्जी मंडी में टमाटर बेचकर बढ़ती महंगाई का विरोध किया. कांग्रेस नेत्रियों का कहना था कि आज हम लोग सब्जी मंडी में अच्छे दिन वाले टमाटर बेचने आए हैं, पर मोदी जी के अच्छे दिन वाले टमाटर कोई भी लेने को तैयार नहीं है. कांग्रेस नेत्री कविता पाण्डेय ने कहा कि ''150 से 200 रुपए, 300 रुपए किलो मिर्च और 400 रुपए किलो अदरक बेची जा रहा है. इतनी मंहगाई है की लोगों ने सब्जी खाना ही छोड़ दिया है. एक तरफ लाडली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं को 1000 रूपए दिए जा रहे है तो वहीं दूसरे और 5 किलो टमाटर में 700 रुपए की वसूली कर ली जाती है. भाजपा के राज में महंगाई काफी बढ़ी हुई है.