इंदौर में रेलवे ट्रैक पर मिला नाबालिग का शव, हत्या की आशंका पर परिजनों का हंगामा - इंदौर में रेलवे ट्रैक पर मिला नाबालिग का शव
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़के की लाश रेलवे ट्रैक पर मिलने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. इससे पहले नाबालिग एक लड़की को लेकर पिछले दिनों लापता हुआ था तब क्षेत्र के ही नाबालिग लड़की के परिजनों ने संदेह के आधार पर लड़के का नाम लिखवाया था. जिस पर पुलिस ने प्रकरण भी दर्ज किया था. जिसके बाद दोनो मिल गए थे. अब लड़के की लाश रेलवे ट्रैक पर मिलने के बाद परिजनों ने हंगामा किया और हत्या का आरोप लगाया. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने परिजनों के आक्रोश को देखते हुए पूरे ही मामले में निष्पक्ष जांच कर संबंधित लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही है.