मंत्री मोहन यादव ने किया 'सांसद खेल महोत्सव' का शुभारंभ, रैली में सैंकड़ों बच्चों ने लिया भाग - उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव
🎬 Watch Now: Feature Video
रतलाम। उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री मोहन यादव व सांसद सुधीर गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया. मॉडल स्कूल जावरा से एक विशाल रैली निकली, जिसमें खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस दौरान मंत्री मोहन यादव सहित सांसद सुधीर गुप्ता बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते हुए नजर आए. भाजपा नेताओं ने बच्चों से अपने पसंदीदा खेल चुनने और उसमें भविष्य बनाने की अपील की. दरअसल इस कार्यक्रम में भाजपा नेता और दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी शामिल होने वाले थे, लेकिन वह शामिल नहीं हो सके. जिन्हें देखने और सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग जावरा के बटालियन ग्राउंड पहुंचे थे. इस मौके पर उच्च शिक्षामंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के कॉलेजों में कार्यरत खेल शिक्षकों को प्रोफेसर कि तरह प्रमोशन देने की बात कही.