Ratlam fertilizer loot case: गोदाम से खाद लूटवाने वाला कांग्रेस नेता इंदौर से गिरफ्तार, आरोपी विधायक फरार - रतलाम विधायक समर्थक गिरफ्तार
🎬 Watch Now: Feature Video
रतलाम। जिले के आलोट में हुई खाद लूट मामले में सियासत गरम है. (Ratlam fertilizer loot case) पुलिस ने पूर्व जिला अध्यक्ष जादौन को गिरफ्तार कर लिया है, (Ratlam Congress leader arrested) तो वहीं विधायक मनोज चावला फरार बताए जा रहे हैं. (Ratlam MLA Manoj Chawla absconding) दरअसल 2 दिन पहले खाद वितरण मामले में विधायक और साथी जादौन के ऊपर प्रकरण दर्ज था. जिसके तहत पूर्व जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह जादौन को देर रात इंदौर से गिरफ्तार कर आलोट न्यायालय में पेश किया गया. कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने लोक अदालत का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. आपको बता दें योगेंद्र सिंह जादौन बार एसोसिएशन के सदस्य भी हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST