कर्नाटक चुनाव पर बोले कैलाश विजयवर्गीय, ऐसे परिणाम की उम्मीद नहीं थी, MP में बहुमत से बनाएंगे सरकार - Kailash Vijayvargiya met Himmat Kothari
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18505435-thumbnail-16x9-img.jpeg)
रतलाम। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कि इन दिनों रतलाम की राजनीति में दिलचस्पी बढ़ गई है. यही वजह है कि अब मालवा की राजनीति में नए समीकरण बनते दिखाई देने लगे हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार शाम रतलाम पहुंचकर पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी से मुलाकात कर बंद कमरे में चर्चा की है. इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. इस दौरान बीजेपी महासचिव ने कर्नाटक हार को लेकर कहा है कि हार से निराश जरूर हैं, लेकिन उन्हें ऐसे परिणामों की उम्मीद नहीं थी. उन्हें लगा कि कर्नाटक में क्लोज फाइट है. विजयवर्गीय ने दोहराया कि प्रदेश में भाजपा दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी. यहां कमीशन खोरी बिल्कुल नहीं है. उन्होंने प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की संभावना से भी इंकार किया है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हर प्रदेश के मुद्दे अलग हैं. यहां कर्नाटक चुनाव के मुद्दे का प्रदेश में कोई असर नहीं होगा.