रायसेन में पारिवारिक कारणों से पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, देखें वीडियो - Raisen News
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। जिले के वार्ड क्रमांक 4 कलेक्ट्रेट कॉलोनी के रामनगर कालोनी में एक महिला साधना दुबे पानी की टंकी पर चढ़ गई. मौके पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन ने महिला से बातचीत कर नीचे उतारने की कोशिश की तो महिला का ने कहा कि कलेक्टर से लेकर सभी को आवेदन दे चुकी हूं. लेकिन आज तक मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जबकि मेरे पति की मौत के बाद मेरी सास और मेरे जेठ ने पूरी संपत्ति और जेवर अपने कब्जे में कर के मुझे घर से भगा दिया है. मैं एक-एक रुपए के लिए मोहताज हो रही हूं. मुझे न्याय चाहिए अगर न्याय नहीं मिला तो मैं यहीं से कूदकर आत्महत्या कर लूंगी. लेकिन मौके पर पहुंचे जिम्मेदार अधिकारियों ने महिला से बातचीत के माध्यम से समझाकर नीचे उतारा. उसको न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. महिला की सास और जेठ को थाने बुला लिया गया ह. एसडीओपी रवि शर्मा ने बताया कि "महिला की कुछ परेशानी है. इसको इसको थाने ले जाकर दोनों पक्षों से बातचीत के माध्यम से हल किया जाएगा."