katha vaachan: श्रीमद भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ - एमपी रायसेन न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। सिलवानी नगर में रघुकुल फार्म हाउस साईं खेड़ा रोड पर श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. कथा व्यास के रूप में धर्म चक्रवर्ती महामहोपाध्याय, जगद्गुरु रामानंदाचार्य, रामभद्राचार्य महाराज, तुलसी पीठ चित्रकूट विराजमान हैं. इनकी सन्निधि में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा दिनांक 7 मई रविवार से 13 मई शनिवार पर्यंत संपन्न होगी. कथा समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. कथा शुभारंभ के पहले विराट कलश यात्रा का शुभारंभ जानकी रमणकाठिया मंदिर (सिलवानी) से हुआ. सनातन संस्कृति के अनुरूप अनेक माताएं और बहने अपने सिर पर कलश लेकर चल रही थीं. श्रीमद्भागवत महापुराण को अपने सिर पर धारण करके शिव वरण सिंह के बेटे प्रशांत सिंह रघुवंशी चल रहे थे. शोभा यात्रा में विभिन्न वाद्य यंत्र आकर्षण के केंद्र थे. धर्म अनुरागी सज्जन माताएं बहिनें उत्साह के साथ यात्रा में सम्मिलित थीं.