Minister Prabhuram Chowdhary: 15 अगस्त के कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी को आया चक्कर, मंच से गिरे - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन शहर के स्थानीय होमगार्ड परेड ग्राउंड पर 15 अगस्त के कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान ध्वजारोहण और मुख्यमंत्री के वचन का वाचन करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी की तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी मंच से गिर गए. जिसके बाद उनकी पत्नी नीरा चौधरी रोने लगी. मौके पर मौजूद डॉक्टरों की टीम ने उन्हें पानी पिलाया. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी कुछ देर के लिए खड़े हो पाए. इसके बाद वह पुनः एक बार मंच पर ही गिर गए. डॉक्टरों और प्रशासन की टीम ने उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से रायसेन स्थित जिला अस्पताल पहुंचा गया. जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद भोपाल के लिए रवाना कर दिया गया. मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खत्री ने स्वास्थ्य मंत्री की बिगड़ी हुई तबीयत को लेकर कहा कि "हाइपोग्लाइस की वजह से स्वास्थ्य मंत्री को चक्कर आए थे. फिलहाल स्वास्थ्य मंत्री का बीपी नार्मल है और वह खुद चलकर बाहर सबके सामने आएंगे."