Rahul Gandhi Visit MP: राहुल गांधी पहुंचे सतना एयरपोर्ट, ब्यौहारी के लिए हुए रवाना, कमलनाथ बोले- श्राद्ध के बाद आएगी लिस्ट - सतना एयरपोर्ट पहुंचे राहुल गांधी
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 10, 2023, 3:27 PM IST
सतना। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को सतना पहुंचे. राहुल गांधी के एयरपोर्ट पहुंचने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह ने उनकी अगुवानी की. इसके बाद राहुल गांधी एयरपोर्ट से कमलनाथ के निजी हेलीकॉप्टर में बैठकर ब्यौहारी में कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कुछ बोलने को बचा नहीं है. अब उनकी विदाई का समय आ गया है, जनता उन्हें जल्द जवाब देगी. साथ ही कमलनाथ ने श्राद्ध के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी करने की बात कही है. सियासी दौरे में अलग-अलग पार्टियों के दिग्गज नेताओं का दौरा जारी है. आचार संहिता लागू होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी एमपी पहुंचे.