भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई स्वार भास्कर, आगर मालवा में करेगी विश्राम - bharat jodo yatra in mp
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का गुरुवार को 9वां दिन है. यात्रा उज्जैन से निकलते हुए आगर मालवा पहुंचेगी. इस यात्रा में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी उज्जैन से शामिल हो गईं हैं (Swara Bhaskar join bharat jodo yatra). पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस नेता हरीश रावत, विधायक रामलाल मालवीय, मुरली मोरवाल और हजारों की भीड़ कदमताल करती चली. गुरुवार को यात्रा आगर जिले में प्रवेश कर जाएगी और यहीं विश्राम भी करेगी. यहां से यात्रा शुक्रवार सुबह 6 बजे शुरू होगी. राहुल के स्वागत के लिए कई जगह मंच बनाए गए हैं. वहीं यात्रा में शामिल स्वरा भास्कर ने कहा कि, नफरत से कुछ हासिल नहीं होने वाला है. चुनावी वक्त में कुछ भी बयान देना गलत है. महंगाई इतनी है और नफरत से लड़ाया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST