नर्मदापुरम में 9 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू, सुरक्षित पड़कर जंगल में छोड़ा - नर्मदापुरम में अजगर का रेस्क्यू
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 21, 2023, 9:56 PM IST
नर्मदापुरम। इटारसी के नजदीकी ग्राम होरिय्यापीपर में 9 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया गया. यह अजगर गांव के मवेशी की जगह के पेड़ में छिपा हुआ था. जिसकी सूचना मिलने पर इटारसी के सर्प विशेषज्ञ अभिजीत यादव, मोनू यादव, सन्नी ठाकुर ने मौके पर पहुंच कर पेड़ पर बैठे हुए उस अजगर रेस्क्यू किया. काफी मशक्कत के बाद इस 9 फीट लंबे अजगर को पकड़ने में सफलता हासिल की. सर्प विशेषज्ञ अभिजीत यादव ने बताया कि उन्हें अजगर की सूचना गांव के रामकुमार कीर ने दी थी. वन्य परिक्षेत्र अधिकारी श्रेयांश जैन के निर्देशन में सर्प मित्र अभिजीत यादव, मोनू यादव , सन्नी ठाकुर ने मौके पर पहुंच कर पेड़ पर बैठे हुए अजगर प्रजाति के सांप करीब 9 फीट को सुरक्षित रेस्क्यू किया.