देवास में देह व्यापार का अड्डा बनी निजी होटल, चला प्रशासन का बुलडोजर
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। रसलपुर बायपास स्थित निजी होटल को अधिकारियों और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नगर निगम की 6 JCB, 2 पोकलैन, 6 ट्रैक्टरों की मदद से 3 घंटे की मशकत के बाद जमीदोज किया गया. निजी होटल पर पिछले दिनों औद्योगिक थाना पुलिस ने दबिश दी थी. अवैध व्यापार करते हुए (सेक्स रैकेट) कई युवक-युवतियों पकड़ाए थे, जिसके बाद देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव ने कलेक्टर को पत्र लिखा था कि प्राधिकरण की जमीन है और ग्रीन बेल्ट में आ रही है. जिसके बाद होटल को पूरी तरह से ध्वस्त किया गया. मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट सचिन शर्मा, एसडीएम प्रदीप सोनी, थाना प्रभारी संजय सिंह के साथ भारी पुलिस बल और नगर निगम प्रशासन का अमला मौजूद रहा. जिला प्रशासन लगातार अवैध कार्य करने वालो की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चला. देवास के एसडीएम प्रदीप सोनी ने कहा कि "यह इरफान नाम के व्यक्ति का अवैध प्लॉट था. इसे निगम से परमिशन नहीं मिला था और न ही हाईवे ऑथिरिटी से अनुमति मिली थी. इसलिए हम लोगों ने कार्रवाई की है."