शाहरुख की फिल्म पर प्रदीप मिश्रा लगातार कर रहे टिप्पणी, अब फिल्म के गाने को चेंज करने की कही बात - पठान विवाद
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। बैतूल से कथा कर लौटे पंडित प्रदीप मिश्रा पुरानी इटारसी में अपने रिश्तेदार के घर कुछ देर के लिए पहुंचे. इस दौरान रास्ते में भक्तों की भीड़ लग गई. मीडिया से बात करते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने फिल्म पठान पर चल रहे विवाद को लेकर कहा, "फिल्म के गाने को चेंज कर दिया जाए." उन्होंने कहा कि, "यदि फिल्मों के माध्यम से सनातन धर्म को नीचा दिखाया जाएगा तो बार-बार साधुओं को आगे आना पड़ेगा. उन्होंने सनातन धर्म के लोगों से फिल्म को अपने हिसाब से देखना चाहिए या नहीं देखना चाहिए यह बात भी कही." उन्होंने कहा "जब हमारी कश्मीर को इन लोगों ने नहीं देखा तो हम फिल्म पठान को क्यों देखें(Pradeep Mishra comment on Shahrukh film Pathan)." ये बात उन्होंने शनिवार को भी बैतूल में कथा के बाद मीडिया से बात करते हुए कही थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST