सिंगरौली में लूट गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार - सिंगरौली में लूट
🎬 Watch Now: Feature Video
सिंगरौली: सिंगरौली पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले गैंग का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहे राहगीर से लाखों रुपए की लूटपाट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस घटना में मुख्य आरोपी एक तथाकथित पत्रकार समेत चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपियों के ऊपर जिले के अन्य स्थानों पर भी लूटपाट और चोरी की घटना के मामले दर्ज हैं. सिंगरौली जिले के वैढ़न स्थित आइडीबीआइ बैंक से पीछा करते हुए लुटेरों ने बरगवां थाना क्षेत्र के गड़ेरिया घाटी के पास पहुंचते ही पीड़ित से एक लाख रुपए लूट लिया और मौके से फरार हो गये. वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.