PM Modi MP Visit: पीएम मोदी के आगमन के लिए सजकर तैयार हुआ कमलापति रेलवे स्टेशन, कल 5 वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी - पीएम का एमपी दौरा
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. जहां पीएम के आगमन को लेकर राजधानी भोपाल में तैयारियां जोरों-शोरों से कर ली गई है. पीएम मोदी भोपाल दौरे पर एमपी को दो और वंदे भारत की सौगात देंगे. पीएम कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच वंदे भारत ट्रेनों को रवाना करेंगे. पहली बार पीएम एक ही स्टेशन से 5 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. बता दें इनमें से दो ट्रेन एक प्लेटफार्म से तो बाकि दूसरे प्लेटफार्म से रवाना करेंगे. एमपी को भोपाल से इंदौर, भोपाल से जबलपुर दो वंदे भारत ट्रेन मिलेगी. पीएम मोदी के आगमन को लेकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन सज-धजकर तैयार हो गया है. प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. पीएम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भी जाएंगे. जहां से 10 लाख बूथ कार्यकर्ताओं को डिजीटली संबोधित करेंगे. इसके लिए स्टेडियम को कुशाभाऊ सभागार के नाम से इसे सुसज्जित किया गया है. देश भर के 34 राज्यों के बूथ के ऐसे 3 हजार चयनित कार्यकर्ता आएंगे. जिन्होंने बूथ सशक्तिकरण अभियान में बड़ा योगदान दिया है. प्रदेश के 1082 मंडल के 64100 बूथों के साथ देश भर के सभी मंडलों और बूथों पर पीएम के संवाद का लाइव प्रसारण होगा.