'मन की बात' 100वें एपिसोड के पूर्व संध्या पर जलाए दिए और की आतिशबाजी, बांटी गई मिठाइयां
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड 30 अप्रैल यानी रविवार को आकाशवाणी पर प्रसारित होगी. इसके पूर्व संध्या पर जागृत हिंदू मंच ने शनि मंदिर न्यू मार्केट टीटी नगर भोपाल के समीप एक कार्यक्रम रखा. जिसमें जागृत हिंदू मंच के सह संयोजक बसंत घनोते के नेतृत्व में मंच के कार्यकर्ताओं ने दीए जलाए और आतिशबाजी की. बसंत घनोते ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भारत देश के जन जन तक उनके मन की बात और देशवासियों की हित की बात पहुंचाई जा रही है. उसको लेकर उन्हें धन्यवाद अर्पित किया. प्रधानमंत्री के द्वारा जो मन की बात का 100वां एपिसोड आने वाला उसकी खुशी में मिठाई बांटी. इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने यह संदेश दिया कि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़े और संस्करण को सुनें. प्रधानमंत्री के मन में जो भारत राष्ट्र और देशवासियों के प्रति भावनाएं हैं उन्हें समझे और भारत की तरक्की में अपना योगदान दें. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम साल 2018 में शुरू हुआ था.