पटवारियों ने वेतन विसंगतियों को लेकर प्रदर्शन, कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - पटवारियों ने वेतन विसंगतियों को लेकर प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
टीकमगढ़। जिले के पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में अपनी 1 सूत्रीय मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की है. कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही कहा गया है कि अगर उनकी मांगे जल्द ही पूरी नहीं हुई तो आगे उग्र आंदोलन करेंगे. जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी. मध्यप्रदेश में पटवारियों को साल 1998 के वेतनमान के अनुसार ही वर्तमान साल 2023 तक वेतन दिया जा रहा है, जिसमें समय-समय पर गठित वेतन आयोग निर्धारण के बाद पटवारियों के वेतन में बहुत बड़ी विसंगतियां हैं. इस कारण से प्रदेश के पटवारियों को गत 25 वर्ष से कम वेतनमान प्राप्त हो रहा है. इस विषय में मप्र पटवारी संघ शासन का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें समय-समय पर राजस्व मंत्री रमेशचन्द्र शर्मा अध्यक्ष राज्य कर्मचारी कल्याण समिति (राज्य मंत्री दर्जा), प्रमुख सचिव महोदय राजस्वआयुक्त भू-अभिलेख को ज्ञापन भेजा गया है. इनका ध्यान आकृष्ट कराने के लिए आन्दोलन भी किया गया.