BJP नेता सौदान सिंह के भजीजे की शादी समारोह में पार्टी के दिग्गजों का जमावड़ा - शादी समारोह में पार्टी के दिग्गजों का जमावड़ा
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह के भतीजे की शादी में शामिल होने बुधवार रात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी रायसेन पहुंचे. रात 8 बजे सांची-विदिशा रोड पर स्थित एक रिसोर्ट में शादी समारोह हुआ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित अनेक दिग्गज नेता पहुंचे. सभी अतिथियों ने सौदान सिंह के भाई जगत सिंह के बेटे निखिल और अंशु को आशीर्वाद दिया. परिजनों को विवाह समारोह की बधाई दी. रक्षा मंत्री राजनाथ के आने को लेकर सुबह से ही विदिशा और रायसेन जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे.