Panna News: खमरिया में शराबखोर शिक्षक के खिलाफ तख्ती लेकर SDM कार्यालय पहुंचे बच्चे, छुआछूत व पैर दबवाने के लगाए आरोप - खमरिया में शराबखोर शिक्षक
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-07-2023/640-480-19092386-thumbnail-16x9-kaa.jpg)
पन्ना। बीते दिन शाहनगर विकासखंड के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला खमरिया में पदस्थ शिक्षक देशराज सिंह पर शराब पीकर विद्यालय आने के आरोप लगे हैं. वहीं, अब इसको लेकर परिजनों ने अपने बच्चों के साथ हाथों में तख्ती लेकर शाहनगर पहुंचकर एसडीएम तथा बीआरसी कार्यालय में आरोपी शिक्षक के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में परिजनों ने कहा कि "विद्यालय में पदस्थ शिक्षक शराब पीकर विद्यालय आता है. साथ में बच्चों से पैर दबवाता है और दोपहर के भोजन में मनमानी करता है. बच्चों को भोजन बेहद गुणवत्ता विहीन दिया जाता है. इतना ही नहीं बच्चों को कभी-कभी पानी वाली दाल व सब्जी भी परोसी जाती है. इसके अलावा बच्चों से शिक्षकों की थाली भी धुलवाई जाती है." बच्चों के परिजनों ने हाथों में तख्ती लेकर छुआछूत बंद करने और बच्चों से थाली धुलवाना बंद करने की मांग की है.