आजादी के 75 साल बाद भी पन्ना का चौपरा गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित - चौपरा गांव में सुविधाओं का आभाव
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। पवई जनपद पंचायत के इटाएं पंचायत का चौपरा गांव पहाड़ी अंचल में बसे होने के कारण मुख्यधारा से कोसों दूर है. यहां आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी आजतक सड़क, पानी और बिजली की सुविधा नहीं पहुंच सकी है. यदि कोई बीमार पड़ जाए तो यहां पर एंबुलेंस आना भी नामुमकिन है, ग्रामीण मरीज को चारपाई या कंधों पर लेकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाते हैं. गांव में बिजली के खंभे तो हैं, लोकिन उन पर बिजली की तार नहीं हैं. वहीं, बिजली न होने के कारण ग्रामीणों को बरसात के दिनों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के दिनों में सरपंच से लेकर विधायक, सांसद बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद हालात जस के तस बने रहते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि इन समस्याओं को लेकर जिम्मेदारों से कई बार शिकायत की और राहत मांगी, लेकिन जनप्रतिनिधियों की तरह अधिकारी भी सिवा कोरी घोषणाओं करने के अलावा कोई राहत नहीं दे पा रहे हैं.