Panna Diamond Found हीरे की चाहत में मजदूर की बिक गई जमीन-जायदाद, अब मिला 4.5 कैरेट का बेशकीमती हीरा - मजदूर हुकमन अहिरवार को मिला हीरा
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। जुनून इंसान को कहां से कहां पहुंचा दे इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. कुछ ऐसा ही हुआ छतरपुर जिले के एक मजदूर हुकमन अहिरवार (Labor got Diamond in Panna) के साथ. हीरा पाने के जुनून में हुकमन ने पन्ना पहुंचकर हीरे की खदान लगाई, जहां उसे छोटे-छोटे लगभग 8 हीरे मिलते गए पर कोई बड़ा हीरा नहीं मिला. धीरे-धीरे उसकी लगभग 10 लाख की ढाई एकड़ जमीन बिक गई. इसके बाद भी हुकमन अहिरवार का जुनून कम नहीं हुआ, जिसका नतीजा यह हुआ कि आज उन्हें 4.5 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है. जिसे उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा किया है. हीरे की अनुमानित कीमत करीब 10 से 12 लाख रुपए आंकी जा रही है. मजदूर हुकमन का कहना है कि वह मजदूरी करके परिवार का गुजर-बसर करते थे पर उनके ख्वाब बड़े थे, वह कुछ बड़ा व्यवसाय करना चाहते थे, जिसके लिए पैसों की आवश्यकता थी और जिसके लिए उन्होंने हीरा खदान लगाई, पर कोई बड़ा हीरा नहीं मिलने से वह घाटे में चले गये और धीरे-धीरे उनकी जमीन बिक गई. इसके बाद भी वह निराश नहीं हुए और लगे रहे, उनकी मेहनत का नतीजा ही है कि उन्हें यह बेशकीमती हीरा मिला है. वहीं हीरा अधिकारी रवि पटेल का कहना है कि यह अच्छी क्वालिटी का हीरा है, इसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST