Panna Diamond: पन्ना में चमकी किसान की किस्मत, जेम्स क्वालिटी का मिला हीरा, साथियों के साथ मिलकर लगाई थी खदान - पन्ना में किसान की किस्मत चमकी
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। मध्य प्रदेश की पन्ना की धरती देश दुनिया में बेशकीमती हीरों के लिए जाना जाता है. कहते हैं कि यहां की धरा किसी को भी रंक से राजा बना देती है. ऐसा ही कुछ आज सुनील कुमार और उसके नौ अन्य साथियों के साथ देखने को मिला, जो रातोरात लखपति बन गए. बता दें कि सुनील कुमार जो कि पेशे से एक किसान है. उन्होंने अपने 9 अन्य साथियों के साथ मिलकर जरुआपुर निजी क्षेत्र में हीरे की खदान लगाई थी. जिन्हें आज चमचमाता हुआ 7 कैरेट 90 सेंट का जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला. जिसे उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर हीरा कार्यालय में जमा किया है. जिसे आगामी हीरों की नीलामी में रखा जाएगा. वहीं इस हीरे की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी जा रही है. वहीं हीरा कार्यालय अधिकारी के मुताबिक "नीलामी में इस हीरे की बोली लगाई जाएगी. इसके बाद टैक्स काटकर किसान और उसके साथियों को पैसे भुगतान किए जाएंगे." पैसे मिलने के सवाल पर "किसान ने कहा कि हम सब साथियों की मेहनत है, इसलिए पैसे को सभी साथियों में बराबर बांटे जाएंगे. बता दें यह इस साल का पहला बड़ा हीरा बताया जा रहा है."