Panna Crime News: आदिवासी सरपंच के पति की रोजगार सहायक ने सरेआम की पिटाई, वीडियो आया सामने, मामला दर्ज - MP News
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। जिले की कुछ ग्राम पंचायतों में अनियमितता, मनमानी, तानाशाही और भ्रष्टाचार इस कदर हावी हो चुका है कि शिकायत करने वालों को धमकियों और मारपीट का भी सामना करना पड़ जाता है. ऐसा ही मामला अजयगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदनपुर में सामने आया है, जहां ग्राम सभा में शामिल होने के लिए आदिवासी सरपंच शिवकली गौंड़ अपने पति श्यामलाल गौंड़ के साथ पंचायत भवन पहुंची. पंचायत भवन के बाहर खड़े रोजगार सहायक सुरेन्द्र एवं उसके साथियों ने गाली गलौच शुरू कर दी. सरपंच और उसके पति के द्वारा रोकने पर उन्होंने सरपंच के पति श्यामलाल गौंड़ को पंचायत भवन के सामने पटक-पटक कर पीटा. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. इस दौरान पंचायत भवन में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण में उपस्थित थे. इस मामले की सरपंच ने इसकी शिकायत धरमपुर थाना में की गई है. पुलिस ने एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.