अंधभक्तों के लिए पंडित प्रदीप मिश्रा की सलाह, बिना कर्म के कोई धर्म और संत नहीं कर सकता आपका भला

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Nov 30, 2022, 10:39 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

इंदौर। देश-विदेश में कथावाचक के रूप में चर्चित हो रहे सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने धर्म गुरुओं के पीछे भेड़ चाल चलने वाले अंध भक्तों को धर्म के पहले कर्म करने की सलाह दी है. कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा आज इंदौर पहुंचे (pandit pradeep mishra in indore). जहां उन्होंने प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कई लोगों के सवालों के जवाब दिए. वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि बिना कर्म (pradeep mishra said karma is necessary) किए कोई भी धर्म किसी का भला नहीं कर सकता, इसलिए धर्म की मंजिल पाने के लिए कर्म का रास्ता पहले तय करना होता है. पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कोई भी संत चमत्कार नहीं कर सकते चाहे वह सीहोर वाला हो या अन्य कोई संत हो, बिना कर्म के कोई भी धर्म या साधु संत किसी का भला नहीं कर सकता (pradeep mishra advice for blind devotees), लेकिन यह बात तय है कि भगवान का स्मरण करोगे, मंदिर जाओगे और एक लोटा जल चढ़ाओगे तो आपका हित होगा. पंडित मिश्रा ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि हम भी लगातार काम कर रहे हैं, 3 घंटे व्यास पीठ पर बैठकर प्रवचन करते हैं, तभी आप लोगों के बीच बैठे हैं. उन्होंने कहा भक्तों को अपनी कथा के दौरान जो उपाय मैं बताता हूं वह कोई मेरे बनाए हुए नहीं है, इन सभी उपायों का उल्लेख शिव महापुराण के 12 खंडों के 24000 श्लोक में मिलता है और यह पुराण सम्मत उपाय एवं चीजें जरूर चमत्कार कर सकती हैं, क्योंकि उनका उपयोग आदिकाल से होता रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.