टीमकमगढ़ में धूमधाम से हुआ पंचकल्याण महा महोत्सव का समापन
🎬 Watch Now: Feature Video
टीमकमगढ़। पृथ्वीपुर नगर में चल रहे पंचकल्याण महामहोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ का समापन हो गया. अंतिम दिन सुबह के समय में श्रीजी का अभिषेक किया गया, भगवान आदिनाथ स्वामी को मोक्ष हुआ. फिर मुनि सुधा सागर महाराज ने अपने मंगल प्रवचन में कहा कि वह व्यक्ति कौन है जिसने अपना मकान बनाते समय अपने रिश्तेदारों, पड़ोसियों, आपसी मेलजोल रखने वाले लोगों और अपने गुरु को बुलाया है अपना मकान बनाते समय बहुत से लोग इन्हें बुलाते हैं और लोग खुश भी होते हैं. मंदिर बनाते समय जो खुशी इंसान को होती है उस खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता है. उन्होंने कहा कि इंसान को अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों और भगवान के लिए जीना चाहिए, यदि आपके कार्य से दूसरे का भला होता है तो इससे अच्छी कोई बात नहीं हो सकती है. प्रवचन के बाद विश्व शांति महायज्ञ हुआ, जिसमें विश्व के सभी प्राणियों की शांति के लिए कामना की गई.