तेज आंधी में गिरा BSNL का टॉवर, दबने से 3 लोग घायल, देखें खतरनाक मंजर - बुरहानपुर में टावर गिरा
🎬 Watch Now: Feature Video
बुरहानपुर। लालबाग रोड़ स्थित करीब 150 से 200 फिट ऊंचा बीएसएनएल का टावर आंधी तूफान और बारिश के चलते गिर गया, जिसके चलते आसपास के दुकानों के शेड और मकान दब गए, टॉवर गिरने से कुछ मकानों की छत भी गिर गई है. इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं इसमें एक मासूम भी शामिल है. जिसके बाद क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है. एक दुकान संचालक ने बताया कि टावर गिरने से खासा नुकसान हुआ है, नुकसान की भरपाई प्रशासन करें. इस पूरे मामले में कांग्रेस नेता ने प्रशासन से की मुआवजे की मांग की है. मौके पर पहुंचे नगर निगम अध्यक्ष प्रतिनिधि और अमर यादव ने जिला प्रशासन से मांग की हैं कि जिनकी दुकानों को नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा और साथ ही शहर में निगम क्षेत्र में आने वाले जितने भी टावर है उनकी जांच की जाए ताकि इस प्रकार से और कई कोई घटना ना घटे.