निवाड़ी में धानुक समाज ने सर्वजातीय विवाह सम्मेलन का आयोजन किया, 6 कन्याओं की कराई शादी - MP News
🎬 Watch Now: Feature Video
निवाड़ी। पृथ्वीपुर में धानुक समाज की ओर से 15वें सर्वजातीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन नगर के राठौर स्टेडियम में किया गया. इस सम्मेलन में वर-वधू का विवाह हिन्दू रीति-रिवाज से सम्पन्न कराया गया, जिसमें सामूहिक रूप से दूल्हों की नगर में बारात भी निकाली गई. कार्यक्रम स्थल पर वर-वधू ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर सात फेरे लेकर एक-दूसरे के संग रहने की कसम खाई. इस सर्वजातीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में 6 कन्याओं का नि:शुल्क सामूहिक विवाह कराया गया. साथ ही कन्याओं को घर गृहस्थी का सामान भी दिया गया. इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पत्नी संग विधायक डॉ. शिशुपाल यादव भी मौजूद रहे. विवाह उपरांत वर-वधू को विधायक डॉ. शिशुपाल यादव ने पत्नी के साथ गृहस्थ जीवन सुखमय व्यतीत होने का आर्शीवाद भी प्रदान किया. साथ ही उन्होंने अपनी ओर से वर-वधू को उपहार भी भेंट किए.