Niwari Weather News: नाले का जलस्तर बढ़ने से टूट जाता है ब्याटा गांव से संपर्क, जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते हैं बच्चे - Heavy Rain In MP
🎬 Watch Now: Feature Video
निवाड़ी। जिला मुख्यालय से करीब 2 किलोमीटर दूर नगर के वार्ड क्रमांक 14 का ब्याटा गांव से हर वर्ष संपर्क टूट जाता है. दरअसल, बारिश के कारण अडजार तालाब में पानी ज्यादा हो जाता है, जिसके कारण यहां से निकले वाले नाले का जलस्तर बढ़ जाता है और पानी के तेज बहाव के कारण इस गांव से नगर का संपर्क टूट जाता है. ऐसे में गांव वासियों को करीब 10 किलोमीटर दूर घूम कर बाजार जाना पड़ता है. वहीं, बरसात में स्कूल जाने के लिए बच्चों को जान जोखिम में डालकर नाला पार करना पड़ता है, जिससे किसी अनहोनी होने का खतरा बना रहता है. वहीं, जब ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा की आवश्यकता पड़ती है तो उन्हें 10 किलोमीटर दूर से घूम कर अस्पताल पहुंचना पड़ता है. ग्रामीण कई बार नाले पर पुल बनाने की मांग जनप्रतिनिधियों से कर चुके हैं. लेकिन आजादी के बाद से आज तक नगर की समस्या का कोई भी समाधान नहीं निकल पाया है.