नीमच में बाणदा बांध के निर्माण पर बवाल, सुपरवाइजर की गर्दन पर रखी तलवार, भागे अफसर - बाणदा बांध निर्माण
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18245878-thumbnail-16x9-ki.jpg)
नीमच। बाणदा बांध निर्माण को लेकर बुधवार को ग्रामीण अक्रोशित दिखे. उन्होंने एक अफसर की गाड़ी के कांच तोड़ दिए. एक सुपरवाइजर की गर्दन पर तलवार रखकर हंगामा मचा दिया. ग्रामीणों ने इस दौरान चेतावनी दे डाली. अगर अब बांध का काम चालू हुआ तो आर-पार की लड़ाई होगी. ऐसे में ठेकेदार के कर्मचारी और मजदूर काम बंद कर भाग गए. क्योंकि जो लोग आए थे उनके सिर पर खून सवार था. रतनगढ़ थाना प्रभारी के एल यादव ने बताया है कि "बांणदा बांध के निर्माण कार्य के दौरान 200 ग्रामीणों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज कर लिया है."