नीमच में ट्रक ड्राइवरों से खुली वसूली, ट्रकों के साथ रतनगढ़ घाट पर डाला डेरा
🎬 Watch Now: Feature Video
नीमच। सिंगोली के ट्रक मालिकों और ड्राइवरों द्वारा घाट सेक्शन रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों पर रुपयों के लेन-देन को लेकर आरोप लगाए है. बीती देर रात से ही माल से भरे ट्रकों को नीमच-सिंगोली रोड घाट सेक्शन के सड़क के किनारे खड़ा करके डेरा डाल दिया. इस दौरान नीमच सिंगोली रोड पर 8 से 10 लोडिंग ट्रक खड़े हुए थे. ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि कल रात से हम भूखे प्यासे अपने ट्रकों को यहां से निकालने के लिए मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. उल्टा हमें धमकियां दी जा रही है. जावदा एवं मोडिया महादेव बाइपास मार्ग गत दिनों हुई बारिश के बाद पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर जानलेवा हो चुका है. जिस पर दुपहिया वाहन निकालना भी खतरे से खाली नहीं है. पिछले कुछ दिनों से लोडिंग ट्रक, बस एवं वाहनों को ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा 100, 200 और 300 रुपए लेकर निकाला जा रहा था. प्रतिदिन हम भी अपनी ट्रकों को रुपए देकर निकाल रहे थे, लेकिन अचानक शनिवार रात्रि में पैसों की अधिक डिमांड करते हुए 700 रुपये मांगे गए. हमारे द्वारा मनाही करने पर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई. हमारे ट्रकों को निकलने से रोक दिया गया. रोजाना निकलने वाली बसों को भी रोक दिया गया. इनका कहना है कि बड़े वाहन चालकों एवं ट्रक मालिकों की समस्याएं को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में डाल दिया गया है. शीघ्र ही इनकी समस्या का निराकरण हो ऐसा प्रयास किया जाएगा.