नीमच में तस्करों ने पुलिस पर की फायरिंग, 2 गिरफ्तार, 3 फरार
🎬 Watch Now: Feature Video
नीमच। जिले में अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि वे अब पुलिस पर भी गोलियां चलाने में नहीं डर रहे. ऐसी ही एक मामला नीमच से सामने आई है, जहां घेराबंदी के दौरान तस्करों के गिरोह के 3 सदस्य पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए, जबकि राजस्थान के 2 तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. कार्रवाई में पुलिस ने बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ सहित पिस्टल और जिंदा कारतूस जब्त किए हैं. नीमच जिला मुख्यालय की केंट थाना पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए फोरलेन पर फॉर्च्यूनर कार की घेराबंदी की. तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और फरार हो गए. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की तो कार में बैठे तस्करों ने भी फायर करना शुरू कर दिया. हालांकि पुलिस टीम ने मुस्तैदी से कार सहित उसमें बैठे 2 तस्करों को गिरफ्त में ले लिया. तलाशी में 4 क्विंटल डोडाचूरा और एक पिस्टल सहित 2 जिंदा कारतूस जब्त किए है. सीएसपी फूल सिंह परस्ते ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्कर राजस्थान के बाड़मेर जिले के हैं. जबकि फरार आरोपियों में 20 हजार का इनामी तस्कर फतेहलाल उर्फ महावीर नागदा और उसके अन्य 2 साथी शामिल हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST