Rekha Sharma In Bhopal: मणिपुर हिंसा पर ट्रोल होने के बाद बोलीं NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा, सोशल मीडिया से मैं मेंटल टेंशन में हूं - मणिपुर हिंसा पर रेखा शर्मा ट्रोल
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा एमपी की राजधानी भोपाल पहुंची. जहां मणिपुरा हिंसा में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता पर बयान दिया. इसके साथ ही रेखा शर्मा ने एमपी, यूपी, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में हो रहे महिला अपराधों पर भी बात की. रेखा शर्मा ने कहा डिनोटिफाइड ट्राइब्स में महिलाएं पिछड़ गई हैं, इसलिए हमने इस वर्ष के जागरूकता और अनुसंधान कार्यक्रमों के लिए डिनोटिफाइड ट्राइब्स महिलाओं का एक सामान्य विषय रखा है. यह उस श्रृंखला का पहला कार्यक्रम था. मैंने मणिपुर का दौरा किया और दोनों जनजातियों के महिलाओं और पीड़ितों से मुलाकात की और अब मैं सरकार को रिपोर्ट सौंपूंगी. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया और मीडिया को लेकर भी कई बातें कहीं. रेखा शर्मा ने कहा" सोशल मीडिया के अगर सकारात्मक परिणाम हैं, तो कई नकारात्मक परिणाम भी देखने मिलते हैं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के कारण मैं खुद मेंटल टेंशन में हूं. सोशल मीडिया पर मेरे बारे में कई बुरी बातें लिखी गई. मैं भी एक औरत हूं और मेरा भी एक परिवार है. मेरे ऊपर पर मेंटल असर हो सकता है." वहीं महिला अपराधों को लेकर एमपी के बारे में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "हमारे पास आए आंकड़ों के हिसाब से एमपी महिला अपराध में पीछे है. देश में उत्तरप्रदेश, बंगला, राजस्थान, बिहार और हरियाणा से ज्यादा अपराध की शिकायतें आती हैं, इसके बाद एमपी का नंबर आता है."