गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया कन्यादान, जीवन भर साथ देने का किया वादा
🎬 Watch Now: Feature Video
दतिया। बड़ौनी रोड़ पर पार्वती वेयर हाउस में शनिवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 160 से अधिक कन्याओं का धार्मिक रीति-रिवाज एवं मंत्रोचार के साथ विवाह सम्पन्न हुआ. एमपी के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी सम्मेलन में शामिल हुए. गृहमंत्री ने बरातियों की अगवानी कर उनका स्वागत किया और वर-वधुओं को आर्शीवाद प्रदान कर उनको शुभकामनाएं दी. गृह मंत्री ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार ने अब मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 51 हजार रूपये की राशि की सामग्री देने के स्थान पर अब कन्याओं को नगद राशि भी प्रदान करने का निर्णय लिया है. गृहमंत्री ने वैवाहिक जोड़ों को 49 -49 हज़ार रुपए के चेक वितरित किया. गृह मंत्री मिश्रा ने बेटियों से कहा मैं सभी बेटियों से वादा करता हूं कि मैं जीवन भर एक पिता की भूमिका निभाऊंगा और आपका साथ दूंगा.