गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, आतंकी नहीं समाज सेवी संगठन है बजरंग दल - mp hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के आश्वासन पर कांग्रेस को प्रदेश भर में विरोध झेलना पड़ रहा है. जबलपुर में कांग्रेस कार्यालय पर तोड़फोड़ के साथ भाजपा ने भी कांग्रेस पर निशाना साथा. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''कांग्रेस ने बजरंग दल का नाम एक ऐसे संगठन के साथ जोड़ा है जो राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल है, यह आपत्तिजनक है. क्योंकि बजरंग दल देश की सेवा का काम करता है, लेकिन कांग्रेस कोरोना काल में भी ऐसा कुछ नहीं कर पाई.'' इंदौर पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि ''सुप्रीम कोर्ट ने कभी भी नहीं कहा कि बजरंग दल सांप्रदायिकता फैलाता है या बजरंग दल के कारण हिंसा होती है, लेकिन कांग्रेस ने बजरंग दल की तुलना एक ऐसे PFI संगठन से कर दी जिसके बारे में स्पष्ट है कि वह देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोरोनाकाल में लोगों की बहुत सेवा की, लेकिन क्या सोनिया, राहुल गांधी कभी कोरोना काल में दिखे, कमलनाथ किसी अस्पताल में लोगों की मदद करते हुए दिखे हो तो बता दीजिए.''