राम के नाम से लिख दिया पूरा सुन्दरकाण्ड, 4 साल में लिखे 776 पन्ने, राम मंदिर में करेंगे समर्पित

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

नर्मदापुरम। पहली नजर में आप इन पन्नों को देखकर समझ ही नहीं पाएंगे कि आखिर इन पर लिखा क्या है. जब नजरें गड़ाएंगे तो आपको नजर आएगा कि कुछ लिखा है और गौर से देखेंगे तो कुछ चौपाइयां नजर आएंगी.एक एक अक्षर और फिर पूरे शब्द में सिर्फ राम का नाम. ये राम नाम से लिखा हुआ सुंदरकांड है. अद्भुत और अनोखे सुंदरकांड को राम नाम से लिखने वाले शख्स का नाम है राम नारायण गुर्जर. सिवनी मालवा तहसील के जीरावेह गांव के रहने वाले 74 साल के राम नारायण को इस सुंदरकांड को लिखने में 4 साल लग गए.एक दिन में लगभग 12 घंटे राम का नाम लिखते हैं.इस सुंदर कांड में 776 पन्ने हैं. अब वे इसे अयोध्या जाकर भगवान राम को समर्पित करना चाहते हैं. राम भक्त राम नारायण बताते हैं कि वे अपना पूरा जीवन भगवान राम को समर्पित कर चुके हैं. राम नारायण की मानें तो वह इसके पहले वर्ष 2014 में सवा लाख ओम नमः शिवाय लिखकर काशी विश्वनाथ मंदिर में भेंट कर चुके हैं. इसके बाद उनके द्वारा 170 फीट लम्बी हनुमान चालीसा लिखकर संकटमोचन हनुमान मंदिर में दे चुके हैं और उसके बाद उन्होंने सुन्दरकाण्ड लिखना शुरू किया था जो की अब पूरा हो गया है. जो सुंदरकांड लिखी गई है उसका एक पन्ना 4 फीट लंबा है. और 776 पन्नों में सुन्दरकाण्ड पूरा हुआ है. सुन्दरकाण्ड में 4,59,56,160 राम नाम लिखे गए. सुंदर कांड की एक चौपाई में 5910 शब्द होते हैं. वे बताते हैं कि साल 1997 में बिजली का करंट लगा था, जिसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई. 

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.