नर्मदापुरम में पालतू कुत्ते की मौत, सक्सेना परिवार ने हिंदू रीति रिवाज से किया अंतिम संस्कार - Narmadapuram bid farewell to dog with moist eyes
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17301467-thumbnail-3x2-ressjsjsjjjsjs.jpg)
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक पालतू कुत्ते की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार परिवार के लोगों ने हिंदू रीति रिवाज के साथ किया. कुत्ते का नाम स्ट्रैला बताया जा रहा है.वीडियो नर्मदापुरम के कोठी बाजार क्षेत्र का है. सक्सेना परिवार का यह कुत्ता इंफेक्शन से बीमार हो गया था.ल स्थानिय इलाज के बाद उसे उपचार के बाद भोपाल ले जाया गया. यहां निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी 2 दिन पहले मौत हो गई. मौत के बाद सक्सेना परिवार कुत्ते को नर्मदापुरम लेकर पहुंचे और हर्बल पार्क पर कुत्ते का उसका अंतिम संस्कार किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पालतू कुत्ते के मौत के बाद परिवार भी काफी दुखी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST