Narmadapuram Snake Rescue: सांप ने सर्पमित्र को डसा, लाइव वीडियो आया सामने, जानिए फिर कैसे पाया खतरनाक सांप पर कंट्रोल - नर्मदापुरम में सांप ने सर्पमित्र को मारा डंक
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। जिले के केसला ब्लाक के ग्राम मोरपानी में एक 8 फिट का सांप जाल में फंस गया (Snake trapped in Net in Narmadapuram). सांप का रेस्क्यू करने गए मानसेवी वन्य जीव अभिरक्षक अभिजीत यादव ने जब सांप को जाल से बाहर निकालना चाहा तो उसी समय सांप ने उसके हाथ में डस लिया. हालांकि सांप जहरीला नहीं होने की वजह से सांप के जहर का असर उन्हें नहीं हुआ है. अभिजीत यादव ने बताया कि यह सांप धामन प्रजाति का था, जो मोर पानी के फार्म हाउस के जाल में फंस गया था. फार्म हाउस के अनुग्रह हेरोल्ड ने सांप की सूचना उन्हें दी थी. अनुग्रह हेरोल्ड ने बताया कि फार्महाउस पर बने तलब में लगे जाल में एक सांप फंसा हुआ था, सूचना पर पहुंचे मानसेवी वन्य जीव अभिरक्षक अभिजीत यादव ने जाल में फंसे हुए सांप का रेस्क्यू कर पुनर्वास के लिए जंगल में सुरक्षित छोड़ा. सांप का रेस्क्यू करने में करीब आधा से 1 घंटे का समय लगा.