Narmadapuram News: बीएसएनएल की डीपी से टकराई तेज रफ्तार कार, 4 लोग हुए जख्मी - मध्यप्रदेश एक्सीडेंट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। शनिवार देर रात कोटी बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस की दीवार और बीएसएनएल की डीपी से अनियंत्रित कार टकरा गई. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जानकारी के अनुसार घटना देर रात करीबन 3:00 बजे की बताई जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक कार तेज रफ्तार में आ रही है. अचानक ही कार पोस्ट ऑफिस के पास दीवार एवं बीएसएनएल की डीपी से टकरा जाती है, इसके बाद कार पलट गई. बताया जा रहा है कि इस कार में 4 लोग सवार थे. दुर्घटना के बाद कार में फंसे लोगों को वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने सुरक्षित बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं हादसे में एक युवक की हालत गंभीर है. जानकारी के अनुसार हादसे में घायल चारों युवक रायसेन जिले के बेगमगंज के रहने वाले हैं. जो कार में सवार होकर सभी सीहोर जिले में स्थित सलकनपुर देवी धाम दर्शन के लिए जा रहे थे. बताया जा रहा है कि कार की गति तेज थी. इस दौरान अचानक सामने कुत्ता आ गया. कुत्ते को बचाने के चक्कर में कार दीवार से टकरा गई.